कोरोना वायरस हिंदी जीके प्रश्न उत्तर
Corona Virus Hindi Gk Questions Answer
कोरोना वायरस का असर और खबरे आजकल बहुत ही प्रचलित है । तो आज आप कोरोना वायरस पर आधारित हिंदी प्रश्न उत्तर का अध्ययन करने जा रहे है । आज के इस पोस्ट में कोरोना वायरस से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर तरह के एग्जाम में पूछे जायेंगे के बारे में नीचे लिखित है ।
हिंदी प्रश्न उत्तर कोरोना वायरस ट्रेंडिंग टॉपिक पर
1. कोरोना वायरस की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई है ?
उत्तर :- चीन के वुहान शहर से
2. WHO के नए रिपोर्ट के अनुसार लगभग कोरोना वायरस कितने देशो में फैल चूका है ?
उत्तर :- लगभग 200 देशो में
3. WHO के अनुसार कोरोना वायरस का क्या नाम है ?
उत्तर :- 2019 N Cov
4. WHO के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाले बीमारी का आधिकारिक नाम क्या है ?
उत्तर :- COVID 2019
5. कोरोना वायरस की संरचना सूक्ष्मदर्शी के द्वारा देखे जाने पर किस तरह की दिखाई पड़ती है ?
उत्तर :- क्राउन (Crown)
6. किस संगठन के द्वारा इस वायरस को विश्व आपातकालीन आपदा घोसित की है ?
उत्तर :- WHO World Health Organization
7. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोसित की गयी है ?
उत्तर :- केरल
8. WHO के द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने हेतु कितने राशि की अनुदान दी गयी है ?
उत्तर :- USD 675 मिलियन डॉलर
9. इसके आलावा ADB (Asian Development Bank)ने कोरोना वायरस से मुकाबला हेतु कितने राशि की मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर :- 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर
10. ऑस्ट्रेलिया में किस भारतीय वैज्ञानिक की अगुआई में कोरोना वायरस की वेक्सीन बनायीं जा रही है ?
उत्तर :- एस एस वासन
11. कोरोना वायरस से निपटने हेतु किस देश के द्वारा एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है ?
उत्तर :- भारत
12. चीन में फसे 324 भारतीयों को किस वीमन द्वारा बाहर निकला गया है ?
उत्तर :- AIR INDIA चीन के वुहान शहर से ।
13.भारत के किस राज्य द्वारा चीन , म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशियाई देशो से डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ के आयत पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ?
उत्तर :- मणिपुर
14. किस देश के द्वारा श्वसन मास्क , कपड़ो आदि के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उत्तर :- भारत
15. कोरोना वायरस का प्रारंभिक नाम क्या था ?
उत्तर – 2019-nCoV
16. ICTV (International Committee on Taxonomy of Virus) ने कोरोना वायरस का नाम क्या रखा है ?
उत्तर :- SARS-CoV-2 (Severe Acute Respiratory Synndrome Corona Virus-2)
17. कोरोना का अर्थ क्या है ?
उत्तर :- कोरोना लेटिन भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ मुकुट यानि ताज होता है ?
18. कोरोना वायरस किस जगत (Kingdom) का है ?
उत्तर :- रैबोरिया
19. कोरोना वायरस किस कुल (Family) का है ?
उत्तर :- कोरों विरिदै
20. कोरोना वायरस के वंश का नाम क्या है ?
उत्तर :- Alfacoronavirus, Betacoronavirus , Gammacoronavirus , Deltacoronavirus
21. कोरोना वायरस के कितने प्रकार है ?
उत्तर :- Human Coronavirus 229E (HCoVi-229E)
Human Coronavirus 0C43 (HCov-0C43)
New Human Coronavirus NL63 (HCoV-NL63)
Severe Acute Respiratory Syndrome (2002-3) चीन
22. कोरोना वायरस (Covid-19) मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर :- फेफड़ो को
23. कोरोना वायरस को महामारी (पान्डेमिक) WHO के द्वारा कब घोसित किया था ?
उत्तर :- 22 मार्च 2020
24. कोरोना वायरस जूनोटिक (ज़ूनोटिक) का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर :- कोरोना वायरस जूनोटिक का अर्थ जानवरो से मनुष्य में संचारित होना ।
25. WHO के द्वारा सार्वजानिक स्वस्थ्य आपातकाल घोसित कब किया था ?
उत्तर :- 30 जनवरी 2020
26. भारत में कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में पूर्ण से कर्फ्यू लगाया गया था ?
उत्तर :- पंजाब
27. पुरे देश में कोरोना वायरस के कारण जनता कर्फ्यू कब लगाया गया tha ?
उत्तर :- 22 मार्च 2020
28. कोरोना वायरस (CoVid) के टेस्ट का क्या नाम है ?
उत्तर ;- RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction)
29. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए गूगल ने कौन सी वेबसाइट शुरू की है ?
उत्तर :- google.com/Covid-19
30. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए फेसबुक ने कौन सा अप्प लॉन्च किया है ?
उत्तर :- CoronaVirus information Center
31. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर :- Cova Punjab
हमें उम्मीद है कोरोना वायरस से सम्बंधित सामान्य ज्ञान का प्रश्न उत्तर आपको अच्छा लगा होगा । आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने का कृपा करेंगे ।