404 Not Found


nginx
सभी परीक्षा में पूछे जाने वाले वन पर आधारित MCQ हिंदी में सामान्य ज्ञान - Online Padhe

सभी परीक्षा में पूछे जाने वाले वन पर आधारित MCQ हिंदी में सामान्य ज्ञान

MCQ General knowledge in Hindi based on all the exams asked in the forest exam
वन पर आधारित MCQ हिंदी में सामान्य ज्ञान

 

वन पर आधारित सामान्य ज्ञान 2020 :- आदरणीय पाठक आज के इस पोस्ट में वन विभाग से सम्बंधित सामान्य ज्ञान जो प्रश्न उत्तर पर आधारित है । यह प्रश्न हर तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है अतः इस वन से सम्बंधित जीके को शुरू से अंत तक पढ़ने की कृपा करे । 

 


A. सभी परीक्षा में पूछे जाने वाले वन पर आधारित सामान्य ज्ञान:-

1. भारत में वन महोत्सव कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- भारत में वन महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है ।
2. वनों के किस विकास हेतु कौन सी नीति चलाई गयी ?
उत्तर :- वनों के विकास हेतु राष्ट्रीय वन नीति चलाई गयी थी ।
3. राष्ट्रीय वन नीति का शुभारम्भ कब हुआ ?
उत्तर :- राष्ट्रीय वन नीति का शुभारम्भ 1932 ईस्वी में हुई थी ।
4. वन के कटाव को रोकने के लिए कौन सा आंदोलन चलाया गया था ?
उत्तर :- वन के कटाव को रोकने के लिए चिपको आंदोलन चलाया गया था ।
5. चिपको आंदोलन को किसने चलाया था ?
उत्तर :- चिपको आंदोलन को सुन्दर लाल बहुगुणा के द्वारा चलाया गया था ।
6. चिपको आंदोलन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- चिपको आंदोलन को राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
7. फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट कहाँ है ?
उत्तर :- फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट देहरादून में है ।

B. वस्तुनिस्ट वन पर आधारित सामान्य ज्ञान :-


8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ?
उत्तर :- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना 1981 और भोपाल हुई थी ।
9. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर वन आवश्कय है ?
उत्तर :- राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के 33 % प्रतिशत क्षेत्रफल पर वन आवश्कय है ।
10. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर :- भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय देहरादून है ।
11. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहाँ है ?
उत्तर :- राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में है ।
12. वन महोत्सव के जनक कौन है ?
उत्तर :- वन महोत्सव के जनक के एम् मुंशी है ।
13. भारत में वनों की ताजा रिपोर्ट कौन जारी करता है ?
उत्तर :- भारत में वनों की ताजा रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग है ।
14. भारत में फ़िलहाल कितने प्रतिशत पर वन है ?
उत्तर :- भारत में फ़िलहाल 23।81 प्रतिशत वन है ।

C. हिंदी में वन पर आधारित वस्तुनिस्ट सामान्य ज्ञान :-


15. भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में है ?
उत्तर :- भारत में सबसे अधिक वन मध्यप्रदेश में है ।
16. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गयी थी ?
उत्तर :- भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1981 में हुई थी ?
17. भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाए जाते है ?
उत्तर :- भारत में उष्णार्द्र पतझड़ वन सर्वाधिक पाए जाते है ।
18. भारत चंदन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कहाँ पाए जाते है ?
उत्तर :- भारत चंदन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कर्णाटक पाए जाते है ।
19. साइलेंट वेली क्यो प्रशिद्ध है ?
उत्तर :- साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान भारत के दक्षिणी भारत के केरल राज्य के पालक्काड ज़िले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है जो नीलगिरि पर्वत में है।
20. फूलो की घाटी कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- फूलो की घाटी उत्तराखंड में स्थित है ।
21. कौन सा राज्य शहतूत रेश्म उत्पादित करता है ?


उत्तर :- कर्णाटक राज्य सबसे अधिक शहतूत रेशम उत्पादित करता है ।

 

उम्मीद है यह प्रश्न उत्तर जो वन पर आधारित सामान्य ज्ञान पर आधारित है आपको अच्छा लगा होगा । आप अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर कर सकते है । अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।