खेल जगत का सामान्य ज्ञान भारत के प्रमुख स्टेडियम की जानकारी भाग 01
General knowledge of sports world Information of major stadiums of India Part 01
आदरणीय पाठक आज के इस पोस्ट में आप जानने जा रहे है भारत के प्रमुख खेल स्टेडियम के स्थान और उसके राज्य के बारे में । उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगेगी । अतः इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने की कृपा करे क्योकि यह पोस्ट प्रश्न उतर के रूप में है ।
A. खेल जगत का हिंदी सामान्य ज्ञान भारत के प्रमुख स्टेडियम:-
1. भारत का ऐशबाग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ऐशबाग स्टेडियम मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर में स्थित है ।
2. भारत का बाईचुंग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बाईचुंग स्टेडिम सिक्किम राज्य के नाम्ची शहर में स्थित है ।
3. भारत का बख्शी स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बख्शी स्टेडियम जम्मू और कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर में स्थित है ।
4. भारत का बाराबती स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बाराबती स्टेडियम उड़ीसा राज्य के कटक शहर में स्थित है ।
5. भारत का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बरकतुल्लाह खान स्टेडियम राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है ।
6. भारत का बरकतुल्लाह विश्वविधालय स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय स्टेडियम मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर में है ।
7. भारत का बिजू पटनायक हॉकी स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बिजू पटनायक हॉकी स्टेडियम उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर शहर में है ।
8. भारत का बिरसा मुंडा एथ्लेटिकिस स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बिरसा मुंडा एथलैटिक्स स्टेडियम झारखण्ड राज्य के रांची शहर में है ।
9. भारत का ब्रबोर्न स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ब्रबोर्न स्टेडियम महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
10. भारत का बुध इटरनेशनल सर्किट स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बुध इंटरनेशनल सर्किट स्टेडियम उतरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में है ।
B. भारत के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम खेल हिंदी GK 2020 :-
11. भारत का कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में स्थित है ।
12. भारत के सीबी पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- सीबी पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गुजरात राज्य के सूरत शहर में स्थित है ।
13. भारत के चेन्नई जवाहर स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- चेन्नई जवाहर स्टेडियम तमिलाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है ।
14. भारत के सहकारी फुटबॉल स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- सहकारी फुटबॉल स्टेडियम महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
15. भारत के दादजी कोण्डादेव स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- दादाजी कोण्डादेव स्टेडियम महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में स्थित है ।
16. भारत के ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम दिल्ली के दिल्ली एनसीआर में स्थित है ।
17. भारत के डा। भूपन हजारिका स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- डा भूपन हजारिका स्टेडियम असम राज्य के गुवाहाटी शहर में स्थित है ।
18. भारत के डा वाईएस राजशेखर रेडी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- डा वाईएस राजशेखर रेडी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम आँध्रप्रदेश के विशाखापट्नम शहर में स्थित है ।
19. भारत के डी वाई पाटिल स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- डी वाई पाटिल स्टेडियम महाराष्ट्र राज्य के नवी मुंबई में स्थित है ।
20. भारत के ईडन गार्डन स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ईडन गार्डन स्टेडियम पशिचम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित है ।
C. भारत के प्रमुख खेल स्टेडियम खेल हिंदी GK 2020 :-
21. भारत के ईएमएस स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ईएमएस स्टेडियम केरल राज्य के कोझीकोडे शहर में स्थित है ।
22. भारत के पूर्व बंगाल ग्राऊंड स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- पूर्व बंगाल ग्राउंड स्टेडियम पशिचम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित है ।
23. भारत के पूर्व कोस्ट रेलवे स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- पूर्व कोस्ट रेलवे स्टेडियम उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर शहर में स्थित है ।
24. भारत के फेटोडा स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- फेटोडा स्टेडियम गोवा के मारगो शहर में स्थित है ।
25. भारत के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली के एनसीआर में स्थित है ।
26. भारत के गाँधी स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- गाँधी स्टेडियम पंजाब के जलंधर शहर में स्थित है ।
27. भारत के गंगोत्री ग्लेस क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- गंगोत्री ग्लेस क्रिकेट स्टेडियम कर्णाटक के मैसूर शहर में स्थित है ।
28. भारत के जीएमसी बालयोगी एथलैटिक्स स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- जीएमसी बालायोगी एथलेटिक्स स्टेडियम तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में स्थित है ।
29. भारत के ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम उतर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित है ।
30. भारत के ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- ग्रीन पार्क स्टेडियम उतर प्रदेश के कानपूर शहर में स्थित है ।
इस सामान्य ज्ञान के पोस्ट में आपने पढ़ा खेल जगत के स्टेडियम से सम्बंधित जानकारी । उम्मीद है आपको यह खेल जगत की हिंदी सामान्य ज्ञान अच्छी लगी होगी । इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हुए एक कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देने की कृपा करे ।