II भारत का भूगोल II भारत की भौगोलिक विविधता, प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान हिंदी में II
II Geography of India II Geographical diversity of India, quiz general knowledge in Hindi II
A. भारत के भूगोल पर सामान्य ज्ञान भारत की भौगोलिक स्थिति का वर्णन:-
1. भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन है?
उत्तर :- भाखड़ा बांध = यह 226 मीटर ऊँचा पंजाब के सतलज नदी पर बना हुआ है ।
2. भारत का सबसे लम्बी गुफा कौन सी है?
उत्तर :- अमरनाथ गुफा जो जम्मू – कश्मीर में है इसकी चौड़ाई 50 मीटर , 25 मीटर ऊँचा और कुल ऊंचाई 3800 मीटर है ।
3. भारत का सबसे लम्बी नहर कौन है?
उत्तर :- इंदिरा गाँधी नहर = यह राजस्थान में है और 682 किलोमीटर है ।
4. भारत का सबसे गर्म स्थल कौन है?
उत्तर :- व्रियावली = यहाँ 56 ‘ C गर्मी रहती है और यह बीकानेर में है ।
5. भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन है?
उत्तर :- थार मरुस्थल= यह राजस्थान में है ।
6. भारत का सबसे बड़ा जिला कौन है?
उत्तर :- गुजरात का “कच्छ” जिला, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है। जिसका क्षेत्रफल 45652 वर्ग किलोमीटर है।
7. भारत का सबसे लम्बी तट रेखा कहाँ है ?
उत्तर :- यह गुजरात में है और इसकी लम्बाई 1214।70 किलोमीटर है ।
8. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन है ?
उत्तर :- गोवा
9. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन है ?
उत्तर :- कंचीकल जल प्रपात = यह बराही नदी पर है और इसकी ऊंचाई 455 मीटर है ।
B. भारत के भूगोल पर हिंदी सामान्य ज्ञान भारत में कितने भौगोलिक क्षेत्र है ?
10. भारत का सबसे छोटा जिल्ला कौन है ?
उत्तर :- “माहै” जो पुण्डिचेरी केरल में है और इसकी क्षेत्रफल मात्र और मात्र 9 किलो मीटर स्क्वायर की है।
11. भारत का सबसे लम्बा बीच कौन है ?
उत्तर :- मरीना बीच = यह चेन्नई में है और इसकी लम्बाई 13 किलोमीटर है साथ ही यह विश्व का दूसरा सबसे लम्बा बीच है ।
12. भारत में सबसे ऊँचा बिंदु कौन है ?
उत्तर :- K 8611 मीटर ऊँची है (यह गाडविन – आस्टिन जम्मू कश्मीर में स्थित है ।)
13. भारत में सबसे बड़ी मीठे जल की झील कौन है ?
उत्तर :- भारत में सबसे बड़ी मीठे जल की झील “वुलर झील” जो जम्मू कश्मीर में है ।
14. भारत में सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
उत्तर :- भारत का सबसे बड़ा राज्य “राजस्थान”।
15. भारत में सबसे बड़ी नदी कौन है ?
उत्तर :- भारत की सबसे बड़ी नदी “गंगा नदी” है जिसकी लम्बाई 2525 किलोमीटर है ।
16. भारत में सबसे लम्बा बांध कौन है ?
उत्तर :- भारत की सबसे लम्बा बांध “हीराकुंड बांध ” जो ओडिशा के महानदी पर है और इसकी लम्बाई 24 .4 किलोमीटर है ।
17. भारत में सबसे लम्बा प्रायदीप कौन है ?
उत्तर :- भारत की सबसे लम्बी प्रायदीप “दक्क्न का पठार” है जो सतपुड़ा, महादेव तथा मैकाल श्रृंखला से लेकर नीलगिरी पर्वत के बीच अवस्थित है । इसकी औसत ऊँचाई 300-900 मी. के बीच है ।
18. भारत में सबसे ठंडा स्थल कौन है ?
उत्तर :- भारत का सबसे ठंडा स्थल “द्रास” जिसकी तापमान सर्दिओं में – 49’C रहती है और यह लद्दाख में है ।
C. भारत को कितने भौगोलिक भागों में बांटा गया है?
19. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन है ?
उत्तर :- भारत में 2011 के जनगणना के अनुसार “उतर प्रदेश ” सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है ।
20. भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कहाँ है ?
उत्तर :- भारत की सबसे बड़ी प्लेटफार्म गोरखपुर में है ।
21. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन है ?
उत्तर :- सिक्किम लगभग 610,000 की सबसे छोटी आबादी वाला राज्य है।
22. भारत में सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन है ?
उत्तर :- भारत की सबसे बड़ी नदी द्वीप “मांजुली द्वीप” जो असम के व्रह्मपुत्र नदी में है ।
23. भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थल कहाँ है ?
उत्तर :- भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थल “मासिनराम” जो मेघालय में है और यहाँ औसतन 11873 मिमी वार्षिक वर्षा होती है ।
24. भारत में सबसे बड़ा डेल्टाई कौन है ?
उत्तर :- भारत का सबसे बड़ा डेल्टाई मैंग्रोव “सुंदरवन” पशिचम बंगाल में है ।
25. भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन झील है ?
उत्तर :- भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील “चिल्का झील” है जो ओडिसा में है ।
26. भारत का सक्रिय ज्वालामुखी कौन है ?
उत्तर :- भारत का सक्रिय ज्वालामुखी “बैरनद्वीप” जो अंदमान निकोबार द्वीप समूह में है और जिसकी लम्बाई तीन किलोमीटर है।
27. भारत का सबसे लम्बी समुंद्री द्वीप कौन है ?
उत्तर :- भारत का सबसे लम्बी समुंद्री द्वीप “मध्य अंडमान” जो अंदमान निकोबार द्वीप समूह में है ।
28. भारत की सबसे दक्षिणतम बिंदु कौन है ?
उत्तर :- इंदिरा पॉइंट, गेट जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह में है ।
नोट :- यदि इस पोस्ट में किसी फसल के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है और अगर आपके पास जानकारी उपलभ्ध है तो आप हमें कमेंट के माध्यम बताने की कृपा करे ।
अंत में आपको दिल से धन्यबाद देते हुए अनुरोध करना चाहेंगे की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने की कृपा करे।