Use of will have as helping verb tricks and examples.
Will have का उपयोग सहायक क्रिया के अनुसार:-
Use of will have :- आदरणीय पाठक आज के इस अंग्रेजी ग्रामर के पोस्ट में हमसब Will have का उपयोग सहायक क्रिया के अनुसार अध्ययन करने जा रहे है। यह पाठ To Have के भविस्यत समय पर आधारित है। इस टॉपिक को चार महत्वपूर्ण सूत्र के द्वारा समझेंगे।
प्रथम सूत्र (Will have + V3):-
नियम:- प्रथम सूत्र के अनुसार वाक्य बनाने के लिए वाक्य में कर्त्ता के बाद क्रिया के स्थान पर will have + क्रिया V3 तथा अंत में कोई कर्म का उपयोग करे। इस नियम के अनुसार वाक्य बनाने से वाक्य future perfect tense में बनता है।
Formula (सूत्र):- Subject + will have + V3 + object.
Examples: – I will have eaten some sweets. मै कुछ मिठाई खा चूका होऊंगा।
You will have written a biography.
We will have gone to America.
They will have asked some questions.
He will have helped the poor.
It will have rained in the morning.
Goyal will have taken tea.
Kriti Suresh will have liked the face book’s post.
उपर के सूत्र और वाक्य को अधययन करने स्पस्ट हो रहा है की Main Verb (V3) का सहयोग will have कर रहा है। अतः स्पस्ट है की will have का प्रयोग सहायक क्रिया के अनुसार हुआ है। इस सभी वाक्य का आप नकारात्मक, प्रश्नवाचक और प्रश्नवाचक नकारात्मक रूप में भी बदल सकते है।
जैसे:- I will not have eaten some sweets.
Have I eaten some sweets?
Will I not have eaten some sweets?
दूसरे सूत्र:- (Will have + Had)
नियम:- यहाँ इस सूत्र के अनुसार will have का प्रयोग सहायक क्रिया के अनुसार किया जायेगा। क्योकि यहाँ उसके बाद Had (जो क्रिया के तीसरे रूप में है) का प्रयोग किया जायेगा। यदि किसी वाक्य में will have के बाद क्रिया का तीसरा V3 रूप उपयोग हो, तो वहां वह Main Verb के अनुसार उपयोग होता है और will have उसका सहयोग करता है अतः यह Helping Verb के अनुसार उपयोग होता है।
सूत्र:- Subject + will have + had + object.
Eg. I will have taken a bath.
I will have had a bath. मै स्नान कर चूका होऊंगा।
I will not have had a bath.
Will I have had a bath?
Will I not have had a bath?
Will have use as an auxiliary verb का उपयोग सहायक क्रिया के अनुसार:-
How to use will have as Helping Verb
तीसरा सूत्र (will have + to + V1):-
नियम:- प्रथम सूत्र के अनुसार वाक्य बनाने के लिए वाक्य में सबसे पहले कर्त्ता तथा उसके बाद क्रिया will have तथा उसके बाद to + V यानि to infinitive verb का उपयोग करे और अंत में कर्म का प्रयोग करे।
Formula (सूत्र):- Subject + will have + to + V1 + object.
Examples: – I will have to write a story. मुझे एक कहानी लिखना होगा ।
You will have to send my money.
We will have to request to you for loan.
They will have to cut the tress.
He will have to close the door.
It will have to look like the flower.
Goyal will have to send a love litter.
Shahrukh Khan will have to like the Instagram’s post.
यहाँ Will Have क्रिया के बाद to + V1 यानि to infinitive verb का उपयोग किया गया है। यहाँ जो V1 है वह इस वाक्य में मुख्य क्रिया यानि Main Verb के रूप में उपयोग हुआ है और will have उसका (V1) सहयोग कर रहा है अतः यहाँ स्पस्ट है की will have का उपयोग सहायक क्रिया के अनुसार हुआ है। इस सभी वाक्य का आप नकारात्मक, प्रश्नवाचक और प्रश्नवाचक नकारात्मक रूप में भी बदल सकते है।
जैसे:- I will not have to write a story.
Will I have to write a story?
Will I not have to write a story?
इस तरह के वाक्य से Obligation और Future Planning का अर्थ स्पस्ट होता है।
चौथा सूत्र :- (will have + Double Infinitive)
नियम:- दूसरे सूत्र के अनुसार:- इस सूत्र के अनुसार इंग्लिश वाक्य में सबसे पहले Subject उसके बाद will have और double infinitive तथा वाक्य के अंत में कोई Object रखना होगा।
इस तरह के वाक्य से किसी काम का भविष्य में विचार करने और होने की सम्भावना होता है।
सूत्र:- Subject + will have + to + go/decide/plan/try/think + to + V1 + object.
We will have to decide to visit the India Gate. हमलोगो को इंडिया गेट देखने के लिए विचार करना होगा।
We will not have to decide to visit the India Gate.
Will we have to decide to visit the India Gate?
Will we not have to decide to visit the India Gate?
आज के इस अंग्रेजी ग्रामर के पोस्ट में To Have पाठ के अंतर्गत पाठ में will have का सहायक क्रिया के रूप में प्रयोग करने के लिए सिख चुके है। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।