English Grammar Chapter 01 To Be verb क्या हैं ?
इंग्लिश ग्रामर के प्रथम पाठ To Be के बारे में अच्छी तरह जानने और समझने हेतु सबसे पहले हमें इंग्लिश ग्रामर के वर्ब यानि क्रिया के रूप के बारे में समझना होगा .
English Grammar first chapter To Be in Hindi
इंग्लिश ग्रामर के किसी भी वर्ब के पांच रूप होते है . जिसके प्रथम रूप को v1 यानि Base verb कहा जाता है . इसे ही Present Simple भी कहा जाता है . यह रूप हमेशा Plural from में रहता है . जैसे Am, Are, Study Ex. I study an intresting story. यह Study Plural form में है .
Verb के दूसरे रूप को v2 यानि Simple Past कहा जाता है . यह वर्ब Singular और Plural form दोनों में रहता है . जैसे Was, Were, Studied .
Verb के तीसरे रूप v3 यानि Past Participle भी कहा जाता है. यह वर्ब Singular और Plural form दोनों में रहता है . जैसे :- Been, Been, Studied.
Verb के चौथे रूप v4 यानि Present Progressive भी कहलाता है . किसी भी वर्ब(v1) के अंत में ing Suffix जोड़ने से v4 में बदल जाता है .यह वर्ब Singular और Plural form दोनों में रहता है . जैसे :- Being, Being , Studding.
Verb के पांचवे रूप को v5 यानि Base + S या Es अर्थात Simple Present कहा जाता है . यह वर्ब हमेशा Singular form में रहता है . जैसे :- is , Studies
To Be verb kya hai Hindi me janiye
आदरणीय पाठक आपने ऊपर वर्ब के रूप बारे में अध्ययन किया है.
आपके जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की दुनिया का सबसे पहला वर्ब to be है जिसके अंतर्गत (Am,Are, Was, Were, Been, Being और is) होते है .और यह ऊपर लिखित वर्ब के रूप के अनुसार to be वर्ब का पांचो रूप है . अतः अंत में यह सिद्ध होता है कि to be एक वर्ब है . to be एक stative verb है जिस मतलब यह होता है कि किसी भी सजीव और निर्जीव चीजो का अवस्था बताने वाला वर्ब है .
जैसे:- 1. The chair is good. इस वाक्य में कुर्सी (जो निर्जीव है) का अवस्था का वर्णन हो रहा है . इस वाक्य में is verb है जो v5 रूप में है साथ ही singular form में है .
2. The cat is good. इस वाक्य में कुर्सी (जो सजीव है) का अवस्था का वर्णन हो रहा है . इस वाक्य में is verb है जो v5 रूप में है साथ ही singular form में है .
उम्मीद है आप to be verb के बारे में पूर्णतः जान और समझ चुके होंगे इस वर्ब के कितने प्रकार और उपयोग है इसके बारे मे पढ़ने हेतु यहाँ क्लिक करे.
आप इसी चेप्टर To be verb को अच्छी तरह समझने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल के इस वीडियो को देख सकते है.
यह एजुकेशनल पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बता सकते है साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करने की कृपा करे .