MCQ हिंदी जीके CAA CAB NRC से जुड़े प्रश्न उतर Hindi GK

MCQ Hindi GK Questions related to CAA CAB NRC

MCQ Hindi GK Questions related to CAA CAB NRC


आदरणीय पाठक आज के इस सामान्य ज्ञान के पोस्ट में आप अध्ययन करने जा रहे है CAA CAB NRC से जुड़ी हिंदी सामान्य ज्ञान जो प्रश्न उतर के रूप में आधारित है । अतः इसे अंत तक पढ़ने का कृपा करे ।
CAA CAB NRC से जुड़े प्रश्न उतर CAA CAB NRC GK CAA CAB NRC हिंदी जीके MCQ on CAA CAB NRC
1. भारत में नागरिकता संसोधन कानून 2019 कब लागु हुआ ?
उत्तर :- भारत में नागरिकता संसोधन कानून 2019 10 जनवरी 2020 में लागु हुआ ।
2. नागरिक संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास होने वाला कौन सा संसोधन बिल है ?
उत्तर :- नागरिक संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास होने वाला 126वा संसोधन बिल है ।
3. CAA का फूल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- CAA का फूल फॉर्म Citizen Amendment Act (नागरिकता संसोधन कानून)

A. एनपीआर (NPR) क्या है ? 


उत्तर :- यह सूचि उनलोगो को रखा जायेगा जो भारत में 6 महीना या उससे ज्यादा दिनों से बसे है । भारतीय एवं गैर भारतीय भी शामिल होंगे ।
4. NPR का फुलफॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- NPR का फुलफॉर्म National Population Register (राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर) होता है ।
5. NPR किस नागरिकता अधिनियम के अंतर्गत आता है ?
उत्तर :- NPR नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत आता है ।

B. एनआरसी (NRC) क्या है ? 

उत्तर :- राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर के आधार पर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमे अवैध भारतीय को चिन्हित किया जायेगा , जो 1971 से पहले के कागजात नहीं दिखा पाएंगे ।
6. NRC का फुलफॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- NRC का फुलफॉर्म नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स होता है ।
7. भारत में किस तरह की नागरिकता का प्रावधान है ?
उत्तर :- भारत में एकल नागरिकता का प्रावधान है । जो इंग्लैंड के संबिधान से लिया गया था ।
8. भारत में कौन सा अधिनियम अवैध प्रवासिओ को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने से प्रतिबन्ध करता है ?
उत्तर :- नागरिकता अधिनियम 1955
9. किस राज्य में NRC सबसे पहले लागु हुआ ?
उत्तर:- NRC सबसे पहले असम में लागु हुआ है ।
10. नागरिकता संसोधन बिल के द्वारा किस अनुछेद के उलंघन की बात कही जा रही है ?
उत्तर :- अनुछेद 14


11. विधि के समक्ष समानता का अधिकार किस अनुछेद में बताया गया है ?
उत्तर :- विधि के समक्ष समानता का अधिकार अनुछेद 14 में में बताया गया है ।
12. लोकसभा में नागरिकता संसोधन बिल को कब पास किया गया था ?
उत्तर :- लोकसभा में नागरिकता संसोधन बिल को 9 दिसम्बर 2019 में पास किया गया था ।
13. राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल को कब पास किया गया था ?
उत्तर :- राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल को 11 दिसम्बर 2019 में पास किया गया था ?
14. NRIC का फुलफॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- NEIC का फुलफॉर्म नेशनल रेजिस्ट्रेशन आइडेंटिटी कार्ड होता है ।
15. CAB का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- CAB का फुलफॉर्म Citizenship Amendment Bill होता है ।

C. CAA क्या है ? 

उत्तर :- इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, से धार्मिक प्रताड़ित हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौध, पारसी, लोगो को भारतीय नागरिकता प्रदान किया जायेगा ।